प्रधानमंत्री मोदी ने दी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई

0

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार एनडीए विधानमंडल दल के नेता नीतीश कुमार को राज्यपाल फागू चौहान ने 4 बजकर 36 मिनट पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । नीतीश कुमार के बाद राजग विधानमंडल दल के उपनेता तारकिशोर प्रसाद ने पद एवं गोपनीयता का शपथ लिया। इसके बाद भाजपा की रेणु देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।

प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को 7 वीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है और साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि NDA परिवार साथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने में बिहार की हर संभव मदद करेगी। मैं बिहार के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन देता हूँ।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here