पटना: एनडीए विधानमंडल दल के नेता नीतीश कुमार को राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने सातवीं बार शपथ लिए हैं। नीतीश कुमार के साथ 14 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया।
शपथ लेने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।
साथ ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एन॰डी॰ए॰ के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। 4 लाख बिहारीयों द्वारा बनाया गया बिहार1st बिहारी1st विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूँ, ताकि उसमें से भी जो कार्य आप पुरा कर सकें वह कर दें। एक बार पुनः आप को मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई।
इसके साथ ही चिराग ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सभी नवनियुक्त मंत्रियों को ढेर सारी बधाई। आशा करता हूँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर बिहार के सपने को नई सरकार साकार करेगी। बिहार में नरेंद्र मोदी जी की बड़ी जीत हुई है। बिहार की परिस्तिथियों में बेहतर बदलाव हो यह सभी बिहारी की इच्छा है।
विदित हो कि नीतीश कुमार के बाद राजग विधानमंडल दल के उपनेता तारकिशोर प्रसाद ने पद एवं गोपनीयता का शपथ लिया। इसके बाद भाजपा की रेणु देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, संतोष कुमार सुमन मांझी, मुकेश सहनी, मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्र, रामसूरत राय को भी पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया।