नीतीश ने पीएम मोदी से बोला झूठ , उनकी योजना में है भ्रष्टाचार – चिराग
गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में मतदान हो रहें हैं। बिहार में आज 19 जिलों के 71 विधानसभा सीट में से 4 सीट चेनारी, कुटुंबा, औरंगाबाद ,गुरुआ में शाम 3 बजे तक साथ ही साथ बेलहर, तारापुर,मुंगेर,जमालपुर, सूर्यगढ़ा ,लखीसराय, झाझा ,पालीगंज ,सासाराम, करगहर, अरवल, ओबरा, नवीनगर ,रफीगंज, शेरघाटी ,इमामगंज ,बाराचट्टी ,बोधगया, गया टाउन, बेलागंज, हिसुआ ,वारसलीगंज जमुई ,चकाई में शाम 4 बजे तक बाकी सभी सीटों पहले चरण के लिए शाम 6 बजे तक मतदान हो रहें हैं।
इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार कि जनता का संबोधित किया। वहीं इस बीच एनडीए गठबंधन से अलग हुए बिहार के चर्चित और उभरते हुए युवा नेता साथ ही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के बलुवान सागर हाई स्कूल के प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने नीतीश कुमार कि सात निश्चय के तहत गली नाली योजना, नल जल, शराबबंदी और भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों पर नीतीश कुमार पर अटैक किया है।
उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झूठ बोला कि सात निश्चय के तहत हर घर में जल, हर गली में नली और हर रास्ता बन गया है। इसमें भरपूर भ्रष्टाचार है। वहीँ शराबबंदी पूर्ण रूप से विफल है। शराब अब लोगों को होम डिलीवरी में मिल जा रही है। नल जल योजना में व्यापक मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ है। चिराग पासवान ने एक बार फिर अपने बातों को दोहराते हुए कहा कि यदि बिहार में भाजपा और लोजपा की सरकार बनती है तो मैं इन तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा और नीतीश कुमार को जेल भिजवाने का काम करेंगे।