इमामगंज और सूर्यगढ़ा में हो रही बंपर वोटिंग, बिहार में अभी तक इतने प्रतिशत हुए मतदान
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच कहीं-कहीं से मतदान बहिष्कार की भी खबरें सामने आ रही है।
नवादा, लखीसराय, औरंगाबाद और आरा विधानसभा की कुछ सीटों पर वोट का बहिष्कार किया जा रहा है। लखीसराय में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा का बालगुदर गाँव में जमकर विरोध हुआ। मतदान का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों ने खेल मैदान पर म्यूजियम बनाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। वहीं नवादा और आरा में मतदाता सड़क, पुल, शिक्षा लेकर वोट बहिष्कार कर रहे हैं।
वोट प्रतिशत की बात करें तो अभी तक सबसे ज्यादा मतदान इमामगंज विधानसभा सीट पर हुई है। इसके बाद सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट जहां 42.50 फीसदी मतदान हुआ है। पूरे बिहार में अभी तक 33.10 % मतदान हुआ है .
सूची में देखे कहाँ कितना प्रतिशत हुआ मतदान:-