Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

चिराग के वायरल वीडियो को कांग्रेस ने बताया शर्मनाक ड्रामा, BJP ने कहा हुए एक्सपोज

पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच नेताओं द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि लोजपा को वोट याने जंगल राज लौटानेवालों को वोट होगा। लोजपा समर्थकों से अपील करता हूँ कि NDA उम्मीदवारों को जिताएँ और बिहार में भाजपा ज़दयू गठबंधन की सरकार बनायें। PM का भी यही इच्छा है।

इस बीच चिराग पासवान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपने पिताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर कहा कि स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है।

ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है। जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा।

वहीं, अब इस वायरल वीडियो को लेकर भाजपा नेता प्रियरंजन पटेल ने कहा कि चिराग पासवान मॉडल हैं और वह मॉडलिंग कर रहे हैं। राजनीति को भी फिल्म जगत बनाना चाह रहे हैं। बिहार के ऐसे संस्कार नहीं है। बिहार का संस्कार है कि अपने पिता को सम्मान देना न कि उनके फोटो के सामने वीडियो शूट करवाना।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि रामविलास पासवान बड़े नेता रहें हैं। उनके नाम पर बिहार के भावनाओ से खेल रहें है। जिसमें वे कामयाब नहीं होंगे। बिहार की जनता के सामने अपने पिता के नाम पर भावात्मक लाभ लेना चाह रहे हैं जो संभव नहीं है। क्योंकि, मॉडलिंग करते हुए एक्सपोज हो गए हैं। बिहार की जनता इसका जवाब देगी। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बहुमत लाएगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे।