Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

लालूराज में शादी के नाम पर लूटे जाते थे शोरूम- स्मृति ईरानी

गोपालगंज: चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बिहार भाजपा के कई नेता इस महत्वपूर्ण समय में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके बाद चुनावी प्रचार का जिम्मा केंद्रीय स्तर के नेताओं ने संभाल रखी है।

इस क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि पंद्रह साल आपको याद नहीं जब किसी एजेंसी की शीशा तोड़ कर गाड़ी लूट ली जाती थी और कहा जाता था घर मे शादी है। कुछ लोग बिन पैसे के ही गाड़ियों को अपने घर लेकर चला जाता था और कहा जाता था कि नेता जी के घर में किसी की शादी है। एक वो समय था, जब दिल्ली से 100 रुपये निकलता था और बिहार पहुँचते-पहुँचते 5 रुपये बचता था। आज 100 रुपया आता है तो डायरेक्ट 100 रुपये ही पहुँचता है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 40 करोड़ परिवार को जीवन में पहली बार शौचालय मिला। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया, जिसने जीवन भर नौकरी नही की वे अब 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे।

विदित हो कि स्मृति ईरानी इन दिनों लगातार विपक्षी दलों पर हमलावर हैं। सभा के दौरान उन्होंने कहा था कि लक्ष्मी कमल पर बैठकर आती है, अन्य चीजों पर नहीं।