Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

जिनके राज में अपहरण एक उद्योग बन गया था, वे लोग क्या बिहार का विकास करेंगे- नड्डा

औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने चुनावी सभा में राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में आज हमारे वक्ता या उम्मीदवार विकास की बात करते हैं। लेकिन 15 साल पहले जब बिहार में कोई चुनावी सभा करता था तो जाति, धर्म की बात होती थी, समाज को बांटने की बात होती थी। और नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद राजनीति में ये बदलाव आया है।

नड्डा ने कहा कि मोदी जी के साथ देश तो आगे बढ़ ही रहा है और जबसे NDA के साथ नीतीश कुमार का गठबंधन हुआ है तबसे बिहार ने विकास की तीव्र गति पकड़ी है। बिहार में बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं जैसी मूलभूत जरूरतों को NDA सरकार ने पूरा किया गया है।

राजद को लेकर नड्डा ने कहा कि राजद वाले ये वही लोग हैं, जिन्होंने बिहार में अराजकता फैलाई थी। गुंडागर्दी चरम पर थी, अपहरण एक उद्योग बन गया था। बिहार पलायन कर रहा था और आज ये लोग नौकरी देने की बात कर रहे हैं। अराजकता फैलाने वाले ये लोग क्या बिहार का विकास करेंगे।

वहीं, इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सदस्य दिलीप जायसवाल ने कहा कि दो तिहाई बहुमत से NDA सरकार बनाने जा रही है। नीतीश कुमार की अगुवाई में हर घर नल का जल पहुंचा, बिजली आई और सड़कें बनकर तैयार हुई। जो स्वयं मैट्रिक फेल हैं वो बिहार बदलने की तैयारी की बात कहते हैं।