पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार थम गया है। पहले चरण का मतदान 16 जिलों की 71 सीटों पर होना है। इन 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी मैदान में हैं, इसमें से 952 पुरुष और 114 महिला प्रत्याशी हैं। पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गज मैदान में हैं।
आरोप-प्रत्यारोप के दौर में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा कि बिहार में शराबबंदी का खेल कर नादान लोगों को साजिशन फँसाया जाता है, ताकि सत्ता के खिलाफ कोई बोले तो शराब तस्कर बना कर जेल में डाल दिया जाए। पूरे बिहार में शराब माफिया के साथ काम कर अपने राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए पैसा बटोर रहे हैं नीतीश कुमार जी, पी॰एम बनने का सपना देख रहे है साहब।
बता दें कि बीते दिन चिराग पासवान कहा था कि वह नीतीश कुमार को जेल भिजवा कर मानेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो निश्चय योजना की जांच करवाएगी और इन्वेस्टिगेशन होगा तो नीतीश कुमार जेल चले जायेंगे। चिराग ने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश की नाक के नीचे भष्टाचार हुआ है, लेकिन उनको नहीं पता है। उन्होंने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी यह बोले कि वो चिराग के साथ नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।
वहीं, दूसरी तरफ जदयू नेता ललन सिंह ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि झोपडी वाले लोग लालटेन जलाना चाहते हैं। क्योंकि, वे लोग चाहते हैं कि बिहार में फिर से जंगलराज आ जाए।
बिहार में शराबबंदी का खेल कर नादान लोगों को साजिशन फँसाया जाता है ताकि सात्ता के खिलाफ कोई बोले तो शराब तस्कर बना कर जेल में डाल दिया जाए।पुरे बिहार में शराब माफिया के साथ काम कर अपने राजनैतिक महत्वकांशा के लिए पैसा बटोर रहे हैं @NitishKumar जी, पी॰एम बनने का सपना देख रहे है साहब
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 26, 2020
Comments are closed.