Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

अटकलों पर विराम: नीतीश ने मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- जनता मालिक

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे एनडीए के पक्ष में आने के बाद नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को मालिक बताते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि जनता मालिक है। उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ।

विदित हो कि बिहार विधानसभा के नतीजे एनडीए के पक्ष में आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है।

पीएम ने कहा था कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं।

पीएम ने कहा था कि बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे।

परिणाम आने के 18 घंटे बाद तक नीतीश की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि जिस तरह के नतीजे आये हैं, इस अनुसार नीतीश कुमार कुछ भी निर्णय ले सकते हैं। लेकिन, नीतीश ने अटकलों पर विराम लगाते जनता को मालिक बताते हुए पीएम का धन्यवाद किया।