नीतीश राज में रोजगार के अभाव में लोग कर रहे शराब का तस्करी
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव प्रचार के साथ ही सभी राजनीतिक दलों द्वारा विरोधियों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा लगातार हमला बोला जा रहा है। चिराग पासवान एक बार फिर शराबबंदी के मसले पर नीतीश कुमार को घेरते नजर आए।
ट्विटर पर चल रहा असंभव नीतीश
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान शुरू से ही नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। वह हर दिन ट्विटर पर ट्वीट कर असंभव नीतीश लिख रहे हैं। इस बीच चिराग ने एक बार फिर नीतीश कुमार को घेरा है। चिराग पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है। बिहार कि माताएं बहने अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती। बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है।लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है।
मालूम हो कि इससे पहले बीते कल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे थे जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि वह चिराग पासवान को लेकर कुछ बोलेंगे लेकिन उनके द्वारा एक बार भी चिराग पासवान का नाम कहीं भी नहीं लिया गया। हालांकि भले ही उन्होंने उनके पिता रामविलास पासवान का नाम लिया और कहां कि रामविलास पासवान को हम अपने जीवन काल में कभी नहीं भूल पाएंगे।
इस सभा के बाद चिराग ने शुक्रवार को कहा था कि पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे नीतीश कुमार का इंतजार आज खत्म हो गया। अमित शाह के भी कह देने के बाद कि लोजपा बिहार चुनाव में एनडीए का हिस्सा नहीं है। इस पर नीतीश कुमार को तसल्ली नहीं हुई। अभी और प्रमाणपत्र चाहिए या हो गया।