बिहार चुनाव: भाजपा को बड़ा झटका, देवेंद्र फडणवीस हुए कोरोना संक्रमित
पटना: जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, उक्त बातें पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था।
पीएम के इस अपील के बाद बिहार चुनाव प्रभारी की भूमिका निभा रहे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद वे आइसोलेशन में हैं। पॉजिटिव होने की जानकारी फडणवीस ने खुद दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी मेरे संपर्क में आये हैं, वे अपना जांच करा लें।
विदित हो कि इससे पहले बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आइसोलेशन में हैं। उनकी भी तबीयत ठीक नहीं है।
इस तरह से बिहार चुनाव को लेकर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। अभी तक पार्टी के 5 स्टार प्रचारक आइसोलेशन में पहुंच चुके हैं। इस लिहाज से कोरोना काल में चुनाव होना भाजपा के लिए ठीक साबित नहीं हो रहा है। वहीं, चुनाव प्रचार में इन नेताओं की कमी को दूर करने के लिए पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ व धर्मेंद्र प्रधान जैसे नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है।
विदित हो कि पीएम ने यह भी कहा था कि हम लोग अभी कोरोना काल से बाहर नहीं आए हैं और इसका कोई इलाज भी नहीं आया है। लेकिन, कुछ लोग बिना मास्क के निकलते हैं, जिससे हमारे बुज़ुर्ग और बच्चों के लिए रोग से बचाव को प्रभावित कर रहे हैं। साथ ही पीएम ने कहा था कि हमें यह भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है।