इको फ्रैंडली मतदान केन्द्र पर वोट के उपहार में मिलेगा पौधा
पटना: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना जिले में 13 मतदान केंद्रों को इको फ्रैंडली मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी यानी पटना के डीएम कुमार रवि ने इको फ्रैंडली मतदान केन्द्र को वसुंधरा मतदान केन्द्र का नाम दिया है।
इसका मकसद पर्यावरण संरक्षण के संदेश को मतदाताओं तक पहुंचाने और मतदान केंद्रों के वातावरण को स्वच्छ, सुंदर भी बनाना है। पटना की सभी 14 विधानसभा सीट पर दो चरणों में 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को वोटिंग होनी है।
दीघा विधानसभा में हार्डिंग रोड स्थित पटना नगर निगम का अंचल कार्यालय,बांकीपुर विधानसभा में सामुदायिक भवन इको फ्रैंडली मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। इसी तरह कुम्हरार विधानसभा में कंकड़बाग स्थित पटना नगर निगम के अंचल कार्यालय को भी इको फ्रैंडली मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां पर महिला मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की गई है। महिला मतदाताओं के पालना घर यानी क्रेच की व्यवस्था रहेगी।
जो भी नए वोटर, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता होंगे, उन्हें पौधे गिफ्ट के तौर पर दिए जाएंगे। पर्यावरण की सुरक्षा के मकसद से मिट्टी के कुल्हड़.घड़ा ,सुराही और कागज के कप उपलब्ध कराए जाएंगे। वसुंधरा मतदान केंद्रों की सजावट , गेट, बैकग्राउंड फ्लेक्स, सुंदर सेल्फी प्वाइंट, हेल्प डेस्क और पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिए गए हैं।