Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

एग्जिट पोल कुछ भी, लेकिन सरकार एनडीए की: राधामोहन सिंह

मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में महज कुछ घण्टे ही बचे हैं। हालांकि, कुछ एग्जिट पोल के अनुसार इस बार कांटे की लड़ाई तो कुछ एग्जिट पोल के अनुसार लड़ाई में एनडीए बुरी तरह हार रहा है और महागठबंधन की सरकार बन रही है।

इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि एक्जिट पोल जो हो, पर जीत एनडीए की होगी और सरकार भी एनडीए की बनने जा रही है। पिछले चुनाव में भी एग्जिट पोल के नतीजे और एक्चुअल नतीजे भिन्न थे।

बहरहाल, जीत की तैयारी सभी पार्टियों द्वारा की जा रही है, इसको लेकर विभिन्न जगहों पर सभी पार्टीयों द्वारा कार्यकर्ताओं को परिणाम से रूबरू कराने के लिये एलईडी टीवी लगाया जा रहा है।

बता दें कि तीन चरणों मे मतदान समपन्न होने के बाद 10 नवंबर को मतगणना होनी है। इस बार परिणाम 2 से 3 घंटे के विलंब आएगा। क्योंकि, इस बार कोरोना वायरस के कारण अधिक बूथ बनाए गए थे। इस लिहाज से 40 प्रतिशत अधिक ईवीएम हैं।