बिहार चुनाव: कांग्रेस की ‘सदाकत’ पर आयकर का छापा
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इस बीच आयकर विभाग ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में छापा मारा है। बताया जाता है कि कार्यालय में मौजूद गाड़ियों से 8 लाख रुपये बरामद होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यालय के अंदर एक गाड़ी से इनकम टैक्स के अधिकारियों ने लाखों रुपये बरामद किए हैं। अभी तक छापेमारी जारी है। लेकिन, पैसे कहाँ से आए हैं इसके बारे में जानकारी नहीं है। छापेमारी को लेकर आयकर विभाग ने कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा रखा है।
जानकारी के मुताबिक सदाकत आश्रम में मौजूद कांग्रेस के बड़े नेताओं से आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है। छापेमारी के बाद राजनीतिक गलियारे में खलबली मची हुई है तथा सदाकत आश्रम के बाहर कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता व नेता मौजूद हैं।