सुशील मोदी ने कहा था बिहार में कोरोना नहीं, अब खुद हुए पॉजिटिव

0

पटना: बिहार भाजपा के कद्दावर नेता व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सुशील कुमार मोदी ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने के जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पटना एम्स में चिकित्सकों की निगरानी में हैं। फेंफड़ों की सिटी स्कैन रिपोर्ट सामने है। इसके साथ ही मोदी ने चुनाव प्रचार में जल्द वापस आने की बात कही।

swatva

मालूम हो कि इससे पहले बिहार भाजपा के दो बड़े नेता राजीव प्रताप रूडी व शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी अस्वस्थ हैं, उन्हें सर्दी व जुकाम है। मालूम हो सुशील कुमार मोदी ने चुनावी सभा में कहा था कि बिहार में कोरोना नहीं है। लेकिन, वे अब खुद इसके चपेट में आ गये हैं।

विदित हो कि पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर को राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम लोग अभी कोरोना काल से बाहर नहीं आए हैं और इसका कोई इलाज भी नहीं आया है। लेकिन, कुछ लोग बिना मास्क के निकलते हैं, जिससे हमारे बुज़ुर्ग और बच्चों के लिए रोग से बचाव को प्रभावित कर रहे हैं। साथ ही पीएम ने कहा था कि हमें यह भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here