बिहार चुनाव: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, 19 लाख रोजगार व मुफ़्त में कोरोना का टीका

0

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया। भाजपा ने इस बार आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए 5 लक्ष्य, 1 सूत्र तथा 11 संकल्प के साथ घोषणा पत्र जारी की है।

इसमें 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है। इसके तहत आने वाले 1 वर्ष में राज्य के सभी प्रकार के विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति, बिहार को नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करने को लेकर अगले 5 वर्षों में 5 लाख से ज्यादा रोजगार इस क्षेत्र में दिए जाएंगे। इसके साथ ही बिहार के 1000 नए एफपीओ को आपस में जोड़कर राज्य भर के विशेष फसल उत्पाद जैसे मक्का, फल, सब्जी, चुड़ा, मखाना, पान, मसाला, शहद, मेंथा, औषधीय पौधों का सप्लाई चैन विकसित करेंगे। इसके तहत प्रदेश में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

swatva

इस मौके पर घोषणा पत्र जारी करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे करके दिखाती है। कोरोना महामारी के खिलाफ हमारा संकल्प है कि हर बिहारवासी को निःशुल्क कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होनें कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जब लॉकडाउन की स्थिति बनी तो जन धन योजना के जरिए जो अकाउंट था गरीबों के घर में सीधे पैसा डालने में हम सफल हो पाए। गेहूं चावल दाल गरीबों के घर पहुंचा, लॉकडाउन की स्थिति में इसका मुख्य वजह यह है कि देश भर में डिजिटल व्यवस्था बनाई गई थी जिससे यह संभव हो पाया। यहां तक कि दिव्यांग और बुजुर्गों के अकाउंट में भी ₹1000 उस समय में दिया गया जब सब कुछ बंद हो गया था।

वित्तमंत्री ने कहा कि यदि 15 साल बनाम 15 साल की हम तुलना करें तो इससे कई बातें स्पष्ट होंगी। पहले बजट का जो साइज था वह 23000 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़क 2 लाख करोड़ रुपए का हो गया है। बिहार का जीडीपी 3 फ़ीसदी से बढ़कर 11.3 फ़ीसदी का हो गया है।

जंगलराज के समय में आपने देखा कि क्या स्तर था और अब के समय में किस तरीके से ऊंचाइयों पर चीजों को ले जाया जा रहा है। उनके 15 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय जहां 8000 वही अब15 वर्षों में बढ़कर 43000 हो गया है। राजद के शासनकाल में मात्र 22 फ़ीसदी बिजली उत्पादन था, जबकि आज उत्पादन का एक विशेष स्तर हासिल किया गया है। बिजली उत्पाद 22 से बढ़कर 100 फ़ीसदी हो गया है। यह तभी बढ़ पाएगा जब बिजली की खपत के लिए इकाई भी उपलब्ध हो।

इस मौके पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में खेल-कूद के लिए एक यूनिवर्सिटी स्थापित किया जाएगा। इसलिए जनता से हाथ जोड़ कर अपील करती हूँ कि एनडीए को सफल बनाइये तथा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाइये। देश की प्रगति में बिहार का महत्वपूर्ण स्थान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here