चौबे ने दिया संकेत, अब नीतीश करेंगे दिल्ली की राजनीति
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीनों चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। मतदान समाप्त होने के बाद कुछ टीवी चैनलों ने तेजस्वी तो कुछ ने नीतीश को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाया है। वहीं, मतदान समाप्त होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
चौबे ने कहा कि बिहार में एक बार पुनः नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। चौबे ने आगे कहा कि नीतीश कुमार कहीं भी फिट हो जाते हैं, क्योंकि उन्होंने केंद्र में कई मंत्री पद संभाला है। उन्हें जहाँ रखिए वहां फिट हो जाते हैं।
चौबे ने यह भी कहा कि नीतीश जी अगर राष्ट्रीय पटल पर आते हैं तो उनक कद और बढ़ जाएगा। अगर वे केंद्र में आएंगे तो नरेंद्र मोदीजी का हाथ मज़बूत करेंगे।
बिहार में मुख्यमंत्री को लेकर चौबे ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि में नीतीश कुमार जिसे योग्य समझेंगे उन्हें अपना उत्तराधिखारी बना सकते हैं। चाहे वो किसी अनुसूचित या अगड़ी जाति के हों।
साथ ही चौबे ने बड़ा संकेत देते हुए कहा कि नीतीश कुमार चाहें तो चुने हुए लोगों में से किसी को भी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बना सकते हैं। क्योंकि,
चुने हुए लोगों में अगर प्रतिनिधि बनाते हैं तो हम (एनडीए) और मज़बूत होगा। हालांकि, चौबे ने आखिर में कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत विचार है।