अपने ऊपर हमले के बाद मंत्री बोले- भटके हुए मुस्लिमों ने किया हमला
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान हुए हैं। मतदान के दौरान कहीं-कहीं से मारपीट की छिट-पुट घटना सामने आ आई है। मारपीट की घटनाओं के बीच मुजफ्फरपुर से भाजपा प्रत्याशी व बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा के ऊपर हमला किया गया।
हमले की जानकारी देते हुए सुरेश शर्मा ने कहा कि बहुत दु:ख के साथ आप सभी से साझा कर रहा हूं कि कुछ भटके हुए मुस्लिम नवयुवकों ने बूथ-नंबर 114, लोहिया कॉलेज पर मेरे ऊपर हमला किया। लोकतंत्र में अपराध के लिए जगह नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि अंतिम चरण के चुनाव में बिहार सरकार के लगभग एक दर्जन मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसमें एक नाम सुरेश शर्मा का भी है। भाजपा प्रत्याशी सुरेश शर्मा अपने आवास पर आज सुबह से ही सुंदरकांड का पाठ करवा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से सुरेश शर्मा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी से है। विजेंद्र चौधरी तीन बार मुजफ्फरपुर के नगर सीट से विधायक रह चुके हैं। दो बार विजेंद्र चौधरी राजद के टिकट से विधायक रहे और तीसरी बार जब राजद ने विजेंद्र चौधरी को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय जीत हासिल की थी।