राजी-नाराजी के बीच पॉजिटिव हुए रूडी-शाहनवाज, अस्वस्थ हुए स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम

0

पटना: बीते दिन राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम लोग अभी कोरोना काल से बाहर नहीं आए हैं और इसका कोई इलाज भी नहीं आया है। लेकिन, कुछ लोग बिना मास्क के निकलते हैं, जिससे हमारे बुज़ुर्ग और बच्चों के लिए रोग से बचाव को प्रभावित कर रहे हैं। साथ ही पीएम ने कहा था कि हमें यह भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है।

लेकिन, पीएम के अपील के एक दिन बाद ही बिहार भाजपा के 2 बड़े नेता व चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे राजीव प्रताप रूडी व शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। राजीव प्रताप रूडी की तरफ से अभी तक कोरोना पॉजिटिव होने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

swatva

बता दें कि कुछ दिन पहले जब दोनों नेताओं को स्टार प्रचारक की श्रेणी में नहीं रखा गया था तो थोड़ी नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनावी सभा में कहा था कि बिहार में कोरोना नहीं है।

इन दो स्टार प्रचारकों के अलावा बिहार भाजपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बुखार से पीड़ित हैं। तथा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल पांडेय भी सर्दी व जुकाम से पीड़ित हैं। इस वजह से दोनों नेता खुद को चुनाव प्रचार से दूर हैं।

इस लिहाज से बिहार भाजपा के 4 बड़े नेता एक साथ बीमार पड़ गए हैं। जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। वहीं, चुनाव प्रचार में इन नेताओं की कमी को दूर करने के लिए राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ व धर्मेंद्र प्रधान जैसे नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here