Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

थक गए हैं नीतीश, इसलिए कुछ भी बोलते हैं: तेजस्वी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के छोटे से लेकर बड़े नेताओं तक छोटी – छोटी सभा कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से खुद को सीएम चेहरा बताने वाले तेजस्वी यादव ने जदयू मुखिया पर जमकर हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से थक गए हैं। यही कारण की कुछ भी बोलते रहते हैं।वह 15 साल से बिहार के सीएम हैं इस तरह का बयान देते हैं। साढ़े चार लाख नौकरी के पद खाली है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी है। साढ़े पांच लाख नौकरी देनी है। नीतीश कुमार के शासन में 60 घोटाला हुआ है। 30 हजार करोड़ रुपए का बंटरबांट हुआ है।

जानकारी हो कि इससे पहले जदयू मुखिया ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल तेजस्वी यादव पर हमला बोला था। नीतीश कुमार ने कहा था कि बिना सोचे कुछ भी बोल देता है। हम पूछते हैं कि अगर 10 लाख नौकरी दोगे तो पैसा कहां से आएगा। क्या नकली नोट दोगे या जेल से पैसा आएगा। नीतीश कुमार ने कहा था कि 10 लाख लोगों को नौकरी क्यों दोगे। देना है तो बाकी लोगों को भी दो। बिना मतलब का कुछ भी बोलते रहता हैं। मेरे खिलाफ बोलने से प्रचार मिलता है।