नीतीश को हराना चाहती है भाजपा, बेहतर होगा संन्यास ले लें
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण के मतदान से पहले जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि 156 सीटों पर चुनाव लड़ रहा हूँ,156 घंटे चुनाव प्रचार में हवा में रहा। लेकिन, प्रचार के दौरान ऐसा लगा कि नीतीश कुमार थके हुए इंसान हैं।
कृपा पर सीएम बने नीतीश कुमार पिछली बार DNA पर वोट मांगा था और इस बार कह रहे हैं कि मैं खत्म हो चुका हूं, इसलिए इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं। बेहतर यही होगा कि वे राजनीति से संन्यास ले लें। जाप नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ पांच नेता, पांच अधिकारी और पांच पत्रकार ने बिहार को लूट लिया । मेरी सरकार आई तो सबका जांच करवाऊंगा।
इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि यदि नीतीश कुमार की पार्टी भाजपा से कम सीट लाती है तो उन्हें CM की दावेदारी नहीं करनी चाहिए। जाप सुप्रीमों ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के पहले ही मास्टर प्लान तय किया था। भाजपा ने लोजपा को आगे किया, वीआईपी को 11 सीट देने वाली पार्टी लोजपा को 30 सीट क्यों नहीं दे सकती थी ?
पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को हरवाना चाहती है। भाजपा और राजद में साठ-गांठ है। भाजपा ने लालू परिवार पर चल रहे जांच को रुकवाया। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर पर बात चीत हुई और युवराज को बचाया जा रहा है।