Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

लोजपा की तीसरी सूची, फिर मिला बागी भाजपाईयों को सिंबल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में 41 उम्मीदवारों का नाम है। लोजपा द्वारा जारी इस सूची में सभी जाति व वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। लोजपा द्वारा जारी इस सूची में बागी भाजपाइयों को जगह दी गई है। सुगौली से विजय गुप्ता, कदवा से डॉ दिनेश चंद्र ठाकुर, महिषी से अब्दुर रज्जाक तथा मधेपुरा से साकार सुरेश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

उम्मीदवारों की सूची: –

वहीं, लोजपा ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन को लेकर कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता होगी। जैन तीर्थ स्थल को राज्य में सभी सुविधाओं के साथ तय समय सीमा में विकसित किया जाएगा। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम व तय समय सीमा नियम को लागू किया जाएगा और तय समय पर फाइल पास ना होने पर अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर किया जाएगा।

अनुसूचित जाति और जनजाति छात्रावास को वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस, खेलकूद सामग्री व सुरक्षा गार्ड के साथ आधुनिक स्तर का बनाया जाएगा। हर प्राइवेट स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए कुछ सीटें रिजर्व होगी।