तीसरे चरण में बहुमत से ज्यादा उम्मीद, दहाई अंक में सिमटेगा NDA: मनोज झा

0

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। आज शाम आखिरी चरण के लिए 78 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर प्रचार थम जाएगा। प्रचार-प्रसार के दौरान सभी दल अपनी-अपनी जीत की बातें दुहरा रहे हैं। कोई दल कह रहा है कि हमलोग बहुमत के आंकड़े को पार कर चुके हैं, अब बस बढ़त बनानी है।

इस बीच चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजद नेता व राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि महागठबंधन बहुमत का आंकड़ा छू चुका है। तीसरे चरण में जो सीटें आएंगी वो सीटें बहुमत से ज्यादा होगी और हमलोग काफी बढ़त बनाने वाले हैं। बिहार की जनता ने मुद्दे को नहीं छोड़ा है, सीमांचल और मिथिलांचल महागठबंधन का पारम्परिक गढ़ रहा है, इसलिए वहां हमलोग काफी अच्छी स्थिति में हैं।

swatva

मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव मधेपुरा में कैंप कर रहे हैँ और वहीं से सारा इलाका कवर करेंगे। इसके साथ ही झा ने कहा कि परिणाम कुछ इस तरह होंगे, जिसकी कल्पना हमलोग भी नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन, इतना तय है कि भाजपा और जदयू दहाई के अंक में सिमट जाएगी। क्योंकि, हमलोग जाति, धर्म के आधार पर नहीं, विकास, रोजगार, पलायन और शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here