Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured दरभंगा बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट वायरल

चुनाव कार्य के दौरान 9 बीएसएफ जवान घायल

दरभंगा : बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने आए बीएसएफ जवानों के साथ सिंहवाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया है।

चुनाव ड्यूटी में सिंहवाड़ा पहुंचे बीएसएफ जवानों की बस लालपुर-बर्री कोठी सड़क पर मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने के बुधकारा में पलट गई। घटना में 9 जवान जख्मी हाे गए। स्थानीय लोगों व बीएसएफ के जवानों ने घायलाें काे सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि जवानों के ठहराव के लिए सिंहवाड़ा हाई स्कूल में कैंप बनाया गया है।

दरअसल बस को वापस घुमाने के लिए जगह नहीं मिलने के कारण थोड़ी दूर आगे खुली जगह में जाकर बस चालक ने बस को घुमाना चाहा लेकिन बस पीछे करने के दौरान चालक ने संतुलन खो दिया और बस सड़क से नीचे गड्ढे में जाकर पलट गई।

मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अब तक दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। अब तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना 10 नवंबर को होना है। इस बार बिहार विधानसभा सफल निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए अर्धसैनिक बल की 1200 कंपनियों के बिहार चुनाव में लगाई गई है।