Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट समस्तीपुर

चिराग पासवान से नहीं पड़ने वाला कोई फर्क – विजय कुमार चौधरी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को सिंबल दे दिया गया है। अब प्रत्याशी द्वारा अंतिम चरण के लिए नामांकन किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक छोटी – छोटी सभा कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में जदयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वस्त माने जाने वाले विजय कुमार चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का नामांकन मंगलवार तक तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा। इस बीच आज विजय कुमार चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए लोजपा के नेता चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में राज्य के अंदर काफी विकास हुआ है। सिर्फ सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे समस्तीपुर में काफी विकास हुआ है। जनता की ओर से काम को लेकर जो फीडबैक मिला है, उससे यही लगता है कि पहले से ज्यादा सीटों के साथ राज्य में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि चिराग पासवान या उनकी पार्टी से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है। एनडीए में किसी के आने-जाने या प्रत्याशी देने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

जबकि इससे पहले एनडीए के बड़े नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह एक निजी को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि चिराग पासवान का जाने का जाने दुःख है और इससे थोड़ा बहुत तो फर्क पड़ेगा ही। लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि चिराग पासवान इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कितना फर्क डालते हैं।