Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

इस सीट पर सास-बहू आमने-सामने, एक भाजपा तो दूसरी निर्दलीय

चंपारण: इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर कई सीटों पर एक ही परिवार के लोग एक-दूसरे के खिलाफ उतर चुके हैं। ताजा मामला है बगहा का, जहां विधानसभा चुनाव में घर के रिश्ते टूटने लगे हैं। रामनगर की भाजपा विधायक भागीरथी देवी, जो कि भाजपा की प्रत्याशी हैं। उनके विरुद्ध उनके पुत्र बहु रानी कुमारी ने बागी होकर बतौर निर्दलीय नामांकन कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी विधायक भागीरथी देवी की बहू रानी कुमारी ने अपने विधायिका सास पर उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बहू सह निर्दलीय उम्मीदवार आरोप लगाया है कि जो अपना परिवार संभालने में असमर्थ हैं वह समाज की भलाई नहीं कर सकता है।

बता दें कि पद्म श्री सम्मान प्राप्त भागीरथी देवी चार बार लगातार नरकटियागंज और रामनगर से विधायक रह चुकी हैं और फिर पांचवी बार रामनगर सुरक्षित सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। बहू के ताल ठोकने के बाद भागीरथी की मुसीबतें बढ़ती दिख रही है।