तेजस्वी-चिराग को गंभीरता से नहीं लेते लोग, दो तिहाई से जीतेगा NDA- वशिष्ठ नारायण सिंह
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण में 94 सीटों पर शाम 6 बजे तक 51.99 % फीसदी मतदान हुआ है। दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हमारा आकलन सही हो रहा है, NDA की भारी जीत होगी, हमलोग दो तिहाई बहुमत से जीत रहे हैं।
उन्होंने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि जुबान और घोषणाओं से नौकरी नहीं मिलती है, 10 लाख सरकारी नौकरी के लिए कहाँ से पैसा आएगा। उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेते हैं, किसी के जुबान पर लगाम लगाना मुश्किल है, बिहार अब गर्त से निकल चुका है।
आखिर में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार काम के आधार पर शासन करते हैँ, इसलिए एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बन रही है। पुनः सरकार बनने के बाद बाकी बचे कामों को पूरा किया जाएगा और बिहार को एक विकसित राज्य बनाया जाएगा।