Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

मतदान के बाद जदयू नेता ने किया क्लीन स्वीप का दावा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतदान जारी है। इस फेज में कुल 94 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 94 सीटों में से पटना की मुख्य सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं। दूसरे फेज को लेकर जिन-जिन विधानसभा पर मतदान हो रहे हैं, उसमें सबसे कम मतदान कुम्हरार (27.91) सीट पर हुआ है।

इसी कड़ी में मंगलवार को जद(यू) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने राजधानी पटना के “कुम्हरार” विधानसभा क्षेत्र के कंकड़बाग स्थित मतदान केंद्र संख्या 145 पर मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्म पत्नी अंजू कर्ण, पुत्र श्रेय मल्लिक और अन्य परिजन भी मौजूद रहे।

मतदान करने के पश्चात जद(यू) के सचिव मल्लिक ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के इस उत्सव में अपने सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। मल्लिक ने चुनाव में महागठबंधन का खाता नहीं खुलने का दावा करते हुए कहा कि बिहार के मतदाता एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को ही मौका देंगे।

जदयू नेता ने कहा कि चुनाव का परिणाम राज्य की दिशा और दशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम उम्मीद से भी ज्यादा अप्रत्याशित होंगे। मल्लिक ने कहा की 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे आने के एनडीए गठबंधन विपक्ष को क्लीन स्वीप करेगा और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा।