वोट डालने में पिछड़ रहे राजधानी वासी, सबसे आगे मुजफ्फरपुर

0

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान जारी है, दोपहर 1 बजे तक 32.82 फीसदी मतदान हुए हैं। इस चरण में कुल 94 सीटों पर मतदान है, जिसमें कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। दूसरे चरण में कुल 1461 प्रत्याशी मैदान में हैं। बीजेपी ने दूसरे राउंड के लिए 46 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दूसरे चरण के लिए बिहार सरकार के चार मंत्री तो राजद सुप्रीमो लालू के दोनों लाल भी मैदान में हैं।

अभी तक हुए मतदान के अनुसार पटना में सबसे कम वोटिंग हुई है। वहीं, मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक मतदान हुए हैं।

swatva

जिलावार वोटिंग प्रतिशत:-

पश्चिमी चंपारण- 39.43%
पूर्वी चम्पारण- 30.79%
शिवहर – 29.75%
सीतामढ़ी- 33.28%
मधुबनी- 30.79%
दरभंगा – 26.73%
मुजफ्फरपुर- 41.25%
गोपालगंज – 33.05%
सिवान- 29.89%
सारण- 29.88%
वैशाली- 32.97%
समस्तीपुर- 36.99%
बेगूसराय- 36.15%
खगड़िया- 38.11%
भागलपुर- 34.99%
नालंदा- 35.31%
पटना- 28.00%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here