Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

चुनाव कर्मियों के मताधिकार को सुनिश्चित करे चुनाव आयोग- राजद

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने चुनाव आयोग से चुनाव कार्य में जुड़े सभी कर्मियों के मताधिकार को सुनिश्चित करने की मांग की है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था है। इसके लिए सभी चुनाव कर्मियों को प्रपत्र 12 भर कर देना होता है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कर्मियों को उनके प्रशिक्षण केन्द्र पर हीं प्रपत्र 12 उपलब्ध करा दी जाती है और उसी आधार पर उनके विधानसभा क्षेत्र का पोस्टल बैलेट उन्हें उपलब्ध करा दिया जाता है। साथ हीं उनके प्रशिक्षण केन्द्र पर हीं मतदान केन्द्र की व्यवस्था की जाती है जहाँ वे अपने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस बार राज्य के कई स्थानों से ऐसी खबर मिल रही है कि प्रशिक्षण केन्द्रों पर न तो उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी दी गई और न उन्हें प्रपत्र 12 हीं उपलब्ध कराया गया। जिससे बड़ी संख्या में वैसे कर्मी जिन्हें मतदान कार्य में लगाया गया है अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जायेंगे जो विधान और संविधान दोनों के विरुद्ध है।

राजद प्रवक्ता ने चुनाव आयोग से चुनाव कर्मियों के लिए गत लोकसभा चुनाव की तरह हीं व्यवस्था कराने की माँग की है। जिसके तहत जो कर्मी प्रपत्र 12 नहीं भर सके हैं उनके लिए मतदान केन्द्रों पर हीं प्रपत्र 12 भरवा कर उन्हें मतदान करने का सुविधा उपलब्ध करवाई जाये।