पटना: विधानसभा चुनाव में 28 तारीख को पहले चरण का मतदान होने के उपरांत कल 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। इसके लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं राजनीतिक दलों के नेता अब तीसरे और आखिरी चरण के लिए प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं। इस चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। इस बीच सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में जदयू द्वारा महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा और राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें लंपट कहां गया था।
अब किसी बयान को लेकर राजद के तरफ से जोरदार पलटवार करते हुए राजद सुबोध राय ने कहा कि नीतीश कुमार खुद महालंपट हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू की सरकार जा रही है। सीएम नीतीश कुमार की जमीन खिसक रही है, वे अलबला गए हैं, इसलिए इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश पांडे के घर में केक काटने वाले बड़का लंपट है। साथ ही उन्होंने जदयू द्वारा लांच किया गया वेबसाइट पर भी कहा कि वह राजद के खिलाफ वेबसाइट लॉन्च कर रहे हैं ,लेकिन उनके यहां से वेबसाइट लॉन्च करने वाले राजनीति का गन्दा कीड़ा है। जदयू कार्यकर्ताओं को भी चाहिए कि ऐसे कीड़ों को पार्टी से निकाल फेंके।