पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 नवंबर को मोदी जी के तोते उड़ जाएंगे। लोजपा के साथ भाजपा की खिचड़ी पक रही है तथा भाजपा नीतीश कुमार को घर बिठाने की तैयारी कर रही है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बिहार का हर दूसरा व्यक्ति बेरोजगार है। महागठबंधन ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है, उसके बाद नीतीश कुमार की नींद टूटी है। इससे पहले नीतीश कुमार सड़क, बिजली और पानी को ही जन सरोकार का मुद्दा समझ रहे थे।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि बिहार के 87 प्रतिशत लोगों के पास आय का नियमित स्रोत नहीं है। यहां पढ़े-लिखे युवक छोटी नौकरी खोज रहे हैं। बिहार का किसान सबसे ज्यादा बदहाल है, बिहार में किसान की मासिक आय साढ़े 3 हजार रुपये है, जो कि सबसे कम है।
2015 के बाद बिहार के 82 प्रतिशत अनाज क्रय केंद्र बंद हैं। यहां का किसान सबसे ज्यादा कर्जे में है। सरकार बड़े लोगों का कर्ज माफ करती है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं होता है। नीति आयोग ने कहा है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरे देश मे सबसे खराब है और कुपोषण का दर भी सबसे ज्यादा है।