Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

वे अपराध निर्भर सरकार देंगे लेकिन, हम आत्मनिर्भर सरकार देंगे- अनुराग ठाकुर

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के तरफ से संयुक्त प्रेसवार्ता में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दूसरे फेज का चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है। बिहारवासी एक बार फिर एनडीए को सरकार बनाने का मौका देगी।

ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सभाओं में जो जोश देखने को मिलता है, उससे साफ पता चलता है कि जनता को एनडीए के सरकार पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ लोगों ने भ्रमित करने का प्रयास किया। लेकिन, सबकुछ बिल्कुल उसके विपरीत नजर आ रहा है।

ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि डबल इंजन की सरकार आए।आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास की सरकार बने। नक्सलवाद का सूपड़ा साफ हो, जिन लोगों के साथ जंगलराज जुड़ा था वो नक्सलवाद के साथ रहे हैं। तस्वीर हटाने से लोग जंगलराज नहीं भूल जाएंगे। वे अपराध निर्भर सरकार देंगे लेकिन, हम आत्मनिर्भर सरकार देंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि वे विनाश की बात करते हैं हम विकास की बात करते हैं। वे (जंगलराज) टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ दे रहे हैं। बेगूसराय वो इलाका है, जहां रक्तरंजित राजनीति होती थी, जहां टुकड़े- टुकड़े गैंग की पकड़ मजबूती थी। वहां के लोग अब मोदी जी पर विश्वास करते हैं। लोगों को अब मंगल राज चाहिए न कि जंगलराज।

अनुराग ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 25 साल से कम युवा अपने माता- पिता से पूछें कि क्या था जंगलराज? जंगलराज के डबल युवराज बिहारवासी को धोखा दे रहे हैं। एक तो जंगल में छुट्टी मनाने चले और एक के पास ब्लू प्रिंट नहीं है विकास का।

इस मौके पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, जफर शम्सी तथा संजय मयूख उपस्थित थे।