Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

किसी भी हाल में नीतीश को फिर से सीएम नहीं बनने देंगे चिराग, बात नहीं बनी तो ले सकते हैं बड़ा फैसला

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा अपना नीति साफ कर चुकी है। लोजपा द्वारा लगातार बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोला जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर की तीखी प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर लोजपा वोट कटवा पार्टी है तो एनडीए 2014 से क्यों अपने साथ हमें साथ रखा है। चिराग पासवान उस समय अधिक हमलावर हुए जब प्रकाश जावेड़कर ने लोजपा को बिहार विधानसभा चुनाव में वोट कटवा पार्टी बताने के साथ-साथ भ्रम फैलाने की बात कहते नजर आए।

नीतीश कुमार की तरफ से बार-बार अपमान किया गया

चिराग पासवान ने कहा कि पापा रामविलास पासवान जी ने 143 सीटों पर लड़ने का फैसला किया था। एक बेटे के तौर पर मैं बुरी तरह से आहत था, जब मेरे पिता का नीतीश कुमार की तरफ से बार-बार अपमान किया गया था। 10 नवंबर को नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे चुनावों में प्रधानमंत्री की तस्वीरों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। पीएम मेरे दिल में हैं। मैं उनका हनुमान हूं और वह मेरे राम है।

जानकारी हो कि इससे पहले बीजेपी के बड़े नेताओं ने लोजपा को वोट कटवा पार्टी बोल था। जिसके बाद चिराग में आज पलटवार करते करते हुए साफ कर दिया है कि बिहार में किसी भी हालत में इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बनेंगे।

मालूम हो कि बिहार विधानसभा में लोजपा एनडीए से अलग हो कर चुनाव लड़ रही है। हालांकि लोजपा में बहुत सारे भाजपा के बागी नेता शामिल हो कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

वहीं गत दिनों लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया था इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने बिहार के वर्तमान मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। पासवान का साफ कहना है कि इस बार किसी भी तरह से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार नहीं आनी चाहिए।