Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चुनाव में गड़बड़ी करनेवालों की खैर नहीं , जानिए क्यों

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले लोगों की अब आसानी से शिकायत की जा सकती है। इसके लिए शिकायतकर्ता को बस एक मोबाइल एप्प के माध्यम से निर्वाचन आयोग को सूचना देना होगा। पूरे बिहार में कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो आप इसकी शिकायत ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।

दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा आदर्श आचार संहिता के करने वाले लोगों के शिकायत करने के लिए एक डिजिटल ऐप का निर्माण किया गया है। इस ऐप का नाम सी -विजिल एप्प रखा गया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी एंड्राइड स्मार्ट मोबाइल धारक 5 मिनट में शिकायत संबंधी लाइव फोटो /विडियो अपलोड कर सकता है।

शिकायतकर्ता को मिलेगी यूनिक आईडी

cvigil1.pngजीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी। इसके लिए शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिससे वह आगे की कार्रवाई जान सकेगा। शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी। फिर इसे फील्ड इकाई को दिया जाएगा। इस एप पर केवल आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी। फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को सिर्फ पांच मिनट का समय मिलेगा। पहले से ली गई फोटो व वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं है।

cvigil-flow-01.pngशिकायतकर्ता द्वारा इस एप पर शिकायत करने के 100 मिनट के भीतर संबंधित उड़नदस्ता टीम द्वारा अपेक्षित कार्रवाई करके शिकायत का समाधान करना अनिवार्य है। 100 मिनट की अवधि के बाद यह शिकायत सीधे निर्वाचन आयोग को चली जाएगी जिसके लिए कड़ा संज्ञान लिया जा सकता है। सी-विजिल एप को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकता है जिसके माध्यम से वह आचार संहिता उल्लंघन की फोटो व वीडियो रिकॉर्ड करके एप पर अपलोड कर सकता है। यह गूगल प्ले स्टोर पर निशुल्क उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।