सहनी की टीम मैदान में, उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी

0

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ऐन वक्त पर महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल होने वाली विकासशील इंसान पार्टी ने अपने कोटे की 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। विदित हो कि मुकेश सहनी की पार्टी को भाजपा अपने कोटे से सीटें दी है। इसके साथ ही मुकेश सहनी ने एमएलसी की जो एक सीट दी गई है उसके लिए 26 उम्मीदवारों की एक सूची तैयार किये हैं।

इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि NDA समर्थित हमारी पार्टी को मिली 11 सीटों पर, सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी चिन्ह दिया जा चुका है। सभी सीटों के बंटवारे का निर्णय हमने सभी राजनीतिक समीकरणों, सभी चिन्हित विधानसभा की मांग और उनके हित का ध्यान रखते हुए लिया है।

swatva

हमारे हिस्से में मिली एक एम.एल.सीट को हम नोनिया समाज के किसी साथी को देंगे, जिनका पार्टी एवं अति पिछड़ा समाज के लिए अद्वितीय योगदान रहेगा। मेरी बिहार की समस्त जनता, खासकर हमारे युवा साथियों से अपील है कि अगर आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप बिहार के जंगलराज और इस नये बिहार की तुलना करें, जवाब आपको स्वयं मिल जायेगा।

वीआईपी पार्टी के 11 उम्मीदवारों के नाम:-

1- बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधान सभा से -जय राज चौधरी
2- मधुबनी जिले के मधुबनी विधानसभा से सुमन महासेठ
3- दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा से मिश्री लाल यादव
4- मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज से राजू कुमार सिंह
5- सारण जिले के बनियापुर से वीरेंद्र कुमार ओझा
6- दरभंगा के गौरा बौराम विधानसभा से श्रीमती स्वर्णा सिंह
7- पूर्वी चंपारण के सुगौली विधानसभा से रामचंद्र साहनी
8- सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से मुकेश साहनी
9- किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से लखन लाल पंडित
10- कटिहार जिले के बलरामपुर से वरुण कुमार झा
11- मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा क्षेत्र से मुसाफिर पासवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here