…. तो क्या पीएम मोदी के चेहरे को लेकर छिड़ी लड़ाई कोर्ट तक जाएगी?
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। बिहार में पहले चरण के चुनाव में मात्र कुछ दिनों का समय ही बचा है। इस बीच बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग हुए लोजपा पर एनडीए के नेता लगातार हमलावर हो रहे हैं।
एनडीए में सिर्फ चार पार्टियां
एनडीए के नेता द्वारा लोजपा प्रत्याशी के पोस्टर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर लगाने के बाद एनडीए के नेता भड़क गए और उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कह डाली। दरसअल बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने लोजपा प्रत्याशियों द्वारा नरेंद्र मोदी की तस्वीर चुनावी पोस्टर पर लगाने के बाद कहा कि बिहार में एनडीए में सिर्फ चार पार्टियां ही है और पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ यहीं पार्टियां कर सकती है। जो भी दूसरी पार्टी पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके खिलाफ चुनाव आयोग कार्यवाई करेगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री है और सीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार हैं। इसलिए हमारे स्टार प्रचारक की तस्वीर पार्टी को नहीं लगानी चाहिए। अब देखना यह होगा कि पीएम मोदी का चेहरा इस्तेमाल करने का मामला कोर्ट तक जाएगा या नहीं।
बता दें कि बाराचट्टी विधानसभा से लोजपा की उम्मीदवार रेणुका देवी का पोस्टर सामने आया है। जिसें चिराग पासवान के साथ ही साथ नरेंद्र मोदी की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है।
इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 20 हजार वोट से इस बार विधानसभा चुनाव हारेंगे।
मालूम हो कि इसके पहले चिराग पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा था कि देश के प्रधानमंत्री हमारे दिल में है और उनकी तस्वीर लगाने की जरूरत हमको नहीं है। उन्होंने कहा था कि बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरा नाम सुनते ही भाग जाते हैं।
प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 20 हजार वोट से इस बार विधानसभा चुनाव हारेंगे।