नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए तेजस्वी ने राघोपुर से किया नामांकन
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के सीएम फेस व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज महुआ विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के मौके पर तेजप्रताप यादव और भोला यादव भी मौजूद रहे।
नामांकन के लिए हाजीपुर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने मां रावड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव से आशीर्वाद लिया था। इसके बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो वे अपने गृह जिला से नामांकन करें और मैं भी वहीं से नामांकन करूंगा, फिर नीतीश कुमार को चुनाव में हरा कर दिखाऊंगा।
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी का आतंक उस पर उनका क्या कहना है? इस तरह की बयानबाजी करने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखें।
साथ ही तेजस्वी नामांकन से पूर्व कहा कि मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में, हर बिहारवासी के हित में सदा कार्य करता रहूँगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, मैं चैन से बैठने वाला नहीं हूँ।
इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज राघोपुर विधानसभा से नामांकन करने जा रहा हूँ। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।