टिकट पर मचे बवाल को खारिजकर बोले राजीव शुक्ला, महागठबंधन की सरकार बनी तो करेंगे यह काम

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा लगातार अपने उम्मीदवारों को सिंबल दिया जा रहा है। इसके साथ ही जिन नेताओं को टिकट नहीं दिया गया है उनकी नाराजगी भी बाहर आ रही है।

इस बीच महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने कांग्रेस में टिकट को लेकर मचे घमासान पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ऐसी कोन सी पार्टी है देश में जिसमें टिकट को लेकर सवाल नहीं उठते हैं। हर पार्टी में टिकट बंटवारे के वक़्त नाराजगी दिखती है। यदि पार्टी में एक सीट पर 10 दावेदार हैं तो स्वाभाविक है एक को टिकट मिलने पर तो 9 नाराज होंगे ही इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

swatva

वहीं राजीव शुक्ला ने इलेक्शन कमिटी में बिहार के अध्यक्ष समेत दूसरे वरिष्ठ नेताओं को जगह नही दिए जाने पर जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के सभी वरिष्ठ नेता अपना काम कर रहे हैं। इलेक्शन कमिटी सिर्फ बिहार के नेताओं के सहयोग के लिए बनाई गई है। जिसके चेयरमैन रणदीप सुरजेवाला हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन के लिए बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जहां बनी वहां किसानों के ऋण माफ हुए हैं। बिहार में भी कांग्रेस सरकार लोगों के बेहतर के लिए काम करेगी। इस बार बिहार की जनता उसे बातों में नहीं फंसने वाली है वह विकास चाहती है और बिहार की जनता विकास को ही वोट करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here