Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चिराग ने पीएम को बताया पितातुल्य, कहा: नाम सुनकर भाग जाते हैं नीतीश

पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के देहांत के बाद चिराग पासवान एक तरफ अपने पुत्र धर्म का पालन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोजपा के लिए अपने नेतृत्व का फर्ज भी अदा कर रहे हैं।

जानकारी हो कि हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार चिराग पासवान 10 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे , लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और जनता से मिलने के लिए वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। चिराग पासवान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव अभियान की शुरुआत कर दिए हैं।

इस बीच चिराग ने कहा कि मैं बिहारी हूं और मुझे गर्व है बिहारी होने पर। चिराग पासवान ने कहा है कि चुनाव का अहम मुद्दा सिर्फ बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट अभियान है। लोक जनशक्ति पार्टी वोट धर्म-जाति पर नहीं बल्कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के एजेंडे पर जनता का समर्थन मांगेगी। हालांकि विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग बांटो और राज करो की राजनीति करते हैं, लेकिन हम इस सब से अलग विचारधारा के मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अफसरों के इशारों पर काम करते हैं। चिराग ने कहा है कि नीतीश जी मेरा नाम सुनकर भाग जाते हैं।

इसके साथ ही चिराग ने पीएम मोदी के तस्वीर के इस्तेमाल पर बोला कि प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल नीतीश कुमार को करने की आवश्यकता है, हमें नहीं क्योंकि प्रधानमंत्री की सोच हमारे दिल में बसती है और यह रिश्ता दिल का रिश्ता है। प्रधानमंत्री ने एक पिता की तरह मेरा साथ दिया है।

चिराग पासवान ने फिर से कहा है कि जेडीयू उम्मीदवार को दिया गया एक भी वोट भविष्य में बिहार के लोगों को उनको अगली पीढ़ी के लिए पलायन पर मजबूर करेगा।