Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

सातवीं बार नामांकन करने के बाद बोले नंद किशोर, पटना साहिब के लोग मेरे परिवार

पटनासिटी: राज्य के पथ निर्माण मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी के रूप में आज सातवीं बार नामांकन पत्र दाखिल किया।

चार सेट में दाखिल नामांकन पत्र में प्रथम सेट की प्रस्तावक जहां महापौर सीता साहू थीं तो दूसरे सेट के प्रस्तावक भाजपा नेता विश्वनाथ भगत थे। इसी प्रकार नामांकन पत्र के तीसरे सेट के प्रस्तावक विश्वनाथ मेहता थे तो चौथे सेट के रामनाथ पटवा।

नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व नंद किशोर यादव ने चार सौ वर्ष प्राचीन श्री जल्ला महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना कर पवनसुत हनुमान का आशीर्वाद लिया। महावीर मंदिर के बाद उन्होंने खाजेकलां स्थित अपने आवास पर कुलदेवी की पूजा की। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ पटना की मेयर सीता साहू और निर्वाचन अभिकर्ता रंजीत कुमार सिन्हा ‘तन्नू’ थे। वहां से निकलने के बाद यादव ने नगर रक्षिका बड़ी पटनदेवी में मत्था टेका।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नंद किशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब मेरे लिए एक विधानसभा क्षेत्र का नाम नहीं, अपितु यह मेरा घर है। इस क्षेत्र के सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। इनके सुख-दुख में साथ रहना मेरा पारिवारिक और नैतिक दायित्व है। यादव ने कहा कि पटना साहिब के लोगों ने जो मुझे प्यार दिया है और जितना मुझ पर विश्वास किया है, उससे मैं अभिभूत हूं । यहां के लोगों का स्नेह मुझे बेहतर कार्य करने का हौसला देता है। मैं यहां के लोगों को कभी निराश होने नहीं दूंगा।