Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

ददन, कुशवाहा समेत 15 नेताओं को जदयू ने दिखाया बाहर का रास्ता

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दलों ने बागियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बीते दिन भाजपा ने पार्टी से 9 बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं आज जदयू ने बागी बने पार्टी के 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

पार्टी ने इन नेताओं को गठबंधन धर्म नहीं निभाने के कारण कार्रवाई की है। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी विरोधी कार्य करने को लेकर इन नेताओं पर कार्रवाई की है। इसकी जानकारी प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने दी।

पार्टी से बाहर निकाले गए नेताओं की सूची : –

1 . डुमराँव विधायक ददन पहलवान
2 . पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान
3 . पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा
4 . डॉ रणविजय सिंह
5 . पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह
6 . महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष कंचन कुमारी गुप्ता
7 . अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी
8 . पूर्व कोषाध्यक्ष युवा जेडीयू अरुण कुमार
9 . जिला संयोजक तजम्मूल खान
10 . पूर्व जिलाध्यक्ष रोहतास अमरेश चौधरी
11 . पूर्व जिलाध्यक्ष जमुई शिव शंकर चौधरी
12 . पूर्व प्रत्याशी सिंधु पासवान
13 . करतार सिंह यादव
14 . विधानसभा प्रभारी राकेश रंजन
15 . मुंगेरी पासवान