Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चिराग के बंगले से निकले कैसर जलाएंगे लालटेन

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजद द्वारा अपने उम्मीदवारों को सिंबल दिया जा रहा है। इस बीच राजद ने लोजपा सांसद के बेटे को सिंबल दिया है। सांसद के बेटे ने चिराग पासवान के बजाए तेजस्वी पर भरोसा दिखाया है। लोजपा सांसद के बेटे ने पहले तेजस्वी का हाथ थामा फिर राजद ने उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया है।

लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के बेटे चौधरी यूसुफ कैसर को 7 दिन पहले तेजस्वी यादव ने राजद की सदस्यता दिलाई थी। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि राजद उन्हें इस बार अपना उम्मीदवार बनायेगी। हुआ भी ऐसा ही राजद कि सीट पर यूसुफ कैसर अपने परिवार की पुरानी सीट सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ेंगे।

जानकारी हो कि इससे पहले विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी खुद चुनाव के मैदान में कूदने की तैयारी कर लिए हैं। वह इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव लड़ेगे। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यहां पर एनडीए के प्रत्याशी मैदान मारते हैं या फिर लोजपा सांसद के बेटे और राजद के उम्मीदवार अपना पताका फहराने का काम करते हैं।