Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

भाजपा विधायक का ज्ञान- निरहुआ सटल रहे तबो कोरोना नइखे सटत

पटना: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दी गई है। इस क्रम में बेतिया में भाजपा की चुनावी सभा में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया।

लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने मंच से भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कोरोना को लेकर तथ्यहीन बातें कही। इस दौरान मंच पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता मौजूद थे।

दरअसल, भाजपा विधायक ने कोरोना को लेकर कहा कि कोरोना से कुछ नहीं होता है। यह चम्पारण के धरती है, निरहुआ सटल रहे तबो कोरोना नइखे सटत, कोरोना हमनी के ना होई ऐसे ना होई की इंहा सीता जी के शक्तिभूमि ह, वाल्मीकि जी के तपो भूमि ह, बस जाना है वोट और कमल का बटन दबाना है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस विधायक ने इस तरह का बयान दिया है वो खुद सपरिवार कोरोना पॉजिटिव हुए थे और 14 दिन आइसोलेशन में रहे थे।