राबड़ी के हाथों लवली को मिला आनंद, यादव बहुल सीट से लड़ेंगी चुनाव
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने सहरसा विधान सभा से जेल में बंद बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद को सिंबल दिया है। यादव बहुल सीट से राजद ने इस बार बड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए वर्तमान विधायक अरुण कुमार का टिकट काटते हुए लवली आनंद को टिकट थमा दिया है।
इस बार राजद जिस तरह से टिकट दे रही है उसके अनुसार कहा जा रहा है कि लालू को सिर्फ चेहरा मानते हुए तेजस्वी यादव एप्ने अनुसार सारा निर्णय ले रहे हैं। यानी तेजस्वी लालू से भी आगे निकलते हुए बाहुबलियों पर भरोसा दिखा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को सहरसा और उनके बेटे चेतन आनंद को शिवहर से अपना उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में लवली आनंद और चेतन आनंद राजद में शामिल हुए थे, इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि राजद दोनों को विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है।
सहरसा सीट लो लेकर कहा जाता है कि जातीय समीकरण को वरीयता देने वाला यह सीट जहां की लड़ाई यादव व ब्राह्मण के बीच होती थी, वहीं इसबार लड़ाई को दिलचस्प बनाते हुए निर्णायक भूमिका निभाने वाले राजपूत वोटर पर तेजस्वी ने दांव खेला है। खैर तेजस्वी का यह मास्टर स्ट्रोक काम करता है या नहीं यह तो परिणाम के दिन ही पता चलेगा। फिलहाल लवली आनंद सहरसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में 19 अक्टूबर 2020 को अपना नामांकन अनुमंडल मुख्यालय सहरसा में करेंगी।