हसनपुर में तेज फैलाएंगे लालू का प्रताप, भाई की मौजूदगी में माँ ने दिया सिंबल
पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक सिंबल देने का काम कर रहे राजद नेता तेजप्रताप यादव को बीती रात उनकी मां ने तेजस्वी यादव व राजद के पुराने व लालू के सबसे भरोसेमंद में से के एक भोला यादव की मौजूदगी में सिंबल दिया गया।
सिंबल मिलने के बाद तेजप्रताप यादव ने पिता लालू यादव को मिस करते हुए कहा कि नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के उपस्थिति में पिता श्री लालू प्रसाद यादव जी की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता श्रीमती राबड़ी देवी जी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजद का सिंबल (Symbol) प्राप्त किया। जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा, जय बिहार।
सिंबल मिलने के बाद तेजप्रताप यादव 13 अक्टूबर को समस्तीपुर के हसनपुर सीट से नामांकन करेंगे। नामांकन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। उस दिन हेलिकॉप्टर से तेजस्वी यादव रोसड़ा पहुंचेंगे और कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मालूम हो कि पिछला चुनाव तेजप्रताप यादव महुआ से लड़े थे, लेकिन इस बार उन्होंने कहा कि महुआ का विकास हमने कर दिया है, अब हसनपुर का विकास करेंगे इसलिए यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं राजद ने महुआ सीट से इसबार ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाई है। यादव व मुस्लिम बहुल सीट होने के कारण यह राजद के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है।