पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो गया है। इस बार बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के नामांकन समाप्त होने के बाद दूसरे चरण के लिए राजद द्वारा सिंबल देने का काम जारी है। इसके साथ ही इस बार पार्टी युवाओं और पढ़े लिखे लोगों पर भी ध्यान दे रही है। इस बीच राजद द्वारा 33 वर्षीय युवा को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से सिंबल दिया गया है।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने एक बार फिर दलित वोटर को लुभाने के दिए दलित चेहरा पर दावं खेलते हुए गरीब मुसहर परिवार से आने वाले ये 33 वर्षीय युवा शख़्स सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश मंगलम ऋषिदेव को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी बनाया है। वह पेशे से नियोजित शिक्षक है। वहीं रानीगंज से टिकट मिलने के बाद अविनाश मंगलम ऋषिदेव ने कहा कि तेजस्वी यादव युवा बिहार को नया नेतृत्व देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजद का नारा है गरीबों को बल राष्ट्रीय जनता दल आज यह सच में चरितार्थ हुआ है।
जानकारी हो कि विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में अब महज कुछ दिन ही बाकी हैं। पहले चरण के नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी दलों के नामी और बड़े चेहरे मैदान में होंगे। इस चरण के चुनाव के लिए सभी दल सोच समझ कर निर्णय ले रहें हैं। भाजपा द्वारा भी कल गत रात केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाकर द्वितीय चरण उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर दी गई है।