Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

राहुल गांधी और कांग्रेस को ऐसा पीएम चाहिए जो आतंकियों के प्रति नरम रहे- सुमो

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी को आज मनमोहन सिंह जैसी समझ वाले प्रधानमंत्री की कमी महसूस हो रही है। ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने मनमोहन सिंह की कैबिनेट के फैसले की कापी सार्वजनिक रूप से फाड़ कर उस वक्त उनका अपमान किया था, जब वे विदेश यात्रा पर थे।

राहुल गांधी और कांग्रेस को दरअसल ऐसे पीएम की कमी महसूस हो रही है, जो रोबोट की तरह काम करे, आतंकियों के प्रति नरम रहे, मुम्बई हमले पर चुप रहे, तीन तलाक प्रथा जारी रहने दे, चीन से कांग्रेस को चंदा दिलवाये और जम्मू-कश्मीर में धारा-370 बनाये रखकर रक्तरंजित अलगाववाद को पालता रहे।

राहुल गांधी की इच्छा के विपरीत देश के 130 करोड़ लोग त्वरित, कड़े और बड़े फैसले लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी मजबूती से खड़ें हैं। बिहार ने 39 सांसद देकर पीएम मोदी के हाथ मजबूत किये,जबकि राहुल गांधी की पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली।