‘चार्टर प्लेन में बर्थडे मनाने वाले ट्रेक्टर चलाकर किसान बनने की कर रहे नौटंकी’
पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों की पहचान बाहुबली या बाहुबली को संरक्षण देने की रही, उन लोगों ने बिहार के किसानों का हमदर्द दिखने के लिए बिना पढ़े-समझे किसान बिल का विरोध शुरू कर दिया।
तेजस्वी पर निशाना साधते हुए सुमो ने कहा कि जो लोग विदेशी लक्जरी बीएमडब्ल्यू गाड़ी का शौक रखते हैं और चार्टर प्लेन में केक काट कर बर्थडे मनाते हैं, वे राजधानी की सड़क पर टैक्टर चलाकर किसान बनने की नौटंकी करने लगे।
किसान बिल के विरोध के दौरान जाप कार्यकर्ताओं के कृत्य को अलोकतांत्रिक बताते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर विपक्ष को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन हिंसा करने या किसी दल के कार्यालय पर लाठी-डंडे से हमला करने का किसी को हक नहीं।
उन्होनें कहा कि किसान बिल के विरोध के बहाने विरोधियों ने अपना असली चरित्र दिखा दिया। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए । लाठी में तेल पिलाने वाले न गरीबों को रोजगार दे सकते हैं, न कभी किसानों का भला कर सकते।