तेज-तेजस्वी पर हत्या का आरोप लगाने को लेकर शक्ति मलिक की पत्नी ने मांगी माफी

0

पूर्णिया: राष्ट्रीय जनता दल के SC/ST प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मलिक की हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने शक्ति मलिक की पत्नी के बयान के आधार पर राजद नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनिल कुमार साधु समेत छह पर केस दर्ज की थी।

हालांकि, अनुसंधान के बाद पूर्णिया एसपी ने प्रेसवार्ता कर कहा था कि इस मामले में तेजप्रताप यादव व तेजस्वी यादव निर्दोष हैं। इस घटना का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने 7 अक्टूबर को हत्या का खुलासा करते हुए कहा था कि इस हत्याकांड में प्रयोग किये हथियार और मास्टर माइंड आफताब समेत सात अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

swatva

लेकिन, अब तेज-तेजस्वी पर लगे आरोप को निराधार बताते हुए शक्ति मल्लिक की पत्नी ने कहा कि वे सूद पर रुपया देने का काम करता था। खुशबू ने बताया कि उनके घर लोगों का आना-जाना लगा रहता था और जरूरत पड़ने पर लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाते थे। साथ ही तेजप्रताप और तेजस्वी पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए शक्ति मलिक की पत्नी ने माफी भी मांगी है।

शक्ति मालिक की पत्नी खुशबू ने कहा कि आफताब द्वारा न सिर्फ हत्या की गई बल्कि हत्या से पहले हत्या की कहानी भी आफताब ने ही गढ़ी थी और वही बातें मरने के बाद भी सबके सामने आया। राजनीतिक साजिश वाली कहानी हत्या से पूर्व आफताब द्वारा गढ़ी गई थी अब शक्ति मलिक की पत्नी शक्ति के हत्यारे को सजा दिलाने की बात कह रही है। साथ ही परिवार और बच्चे की परवरिश के लिए सरकार से रोजगार की मांग भी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here